मध्यप्रदेश। सिवनी जिले के सिमरिया मॉब लिंचिंग में मारे गए आदिवासियों के परिवारों से मिलने नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ, पूर्व मंत्री तरुण भनोत और विधायक विनय सक्सेना सिवनी पहुंचे हैं। दरअसल सिवनी में गोमांस तस्करी के शक में तीन आदिवासियों को लाठियों से जमकर पीटा गया था। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में कमलनाथ ने तीन विधायकों की टीम भी बनाई है, जो जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करेगी।