छतरपुर जसं। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की मार्च माह 2022 की ग्रेडिंग में छतरपुर जिला प्रदेश के प्रथम पांच जिलों में शामिल हुआ। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
मार्च माह में छतरपुर जिले में कुल 7290 शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिसमें संतुष्टि पूर्वक 76% शिकायतों का निराकरण किया गया है। जिसमें छतरपुर जिले में सभी पैरामीटर में टोटल वेटेज स्कोर 77.36 रहा। इसमें परिवहन विभाग 100%, गृह विभाग 96.08%, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक 95.12%, पशुपालन एवं डेयरी 88.89%, स्कूल शिक्षा विभाग 87.23%, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, 85.58 % शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण किया है।