छतरपुर जसं। कार्यपालन अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र छतरपुर ने बताया है कि 11 के0व्ही0 लाइन के प्री मानसून मेंटीनेंस किया जाना है, इस हेतु 4 से 7 मई को नौगांव (नौगांव से डिग्री कॉलेज), 10 से 12 मई को नवोदय, 17 मई नौगांव बजरिया नौगांव क्षेत्र में प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक 33/11के0व्ही0 फीडरों से विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।