मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा नगर को स्वच्छ बनाने के लिए एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में गढ़ी मलहरा को प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य आज नगर परिषद में स्व सहायता समूह की बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में उपस्थित महिलाओं को मुख्य नगर परिषद अधिकारी सुश्री शिवि उपाध्याय ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब यह हम सब की जिम्मेवारी है कि नगर को स्वच्छ रखा जाए कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ियों में ही कचरा डाला जाए इधर-उधर कचरा ना फेंके इसमें एक प्रतियोगिता के माध्यम से 15 वार्डों में से एक बाढ़ का चयन जो सबसे स्वच्छ वार्ड होगा उसका चयन किया जाएगा एवं उस समूह को पुरस्कार भी मिलेगा इस बैठक में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।