छतरपुर जसं। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में छतरपुर जिले के विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य मेले में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ामलहरा में आयुष विभाग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित में 468 रोगियों को आयुष पद्धति से रोगोपचार किया गया। मेले में आयुर्वेद चिकित्सक अधिकारी डॉ. अनंतराम अहिरवार, डॉ. विकेश असाटी और योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।