उत्तरप्रदेश। फतेहपुर में शनिवार देर रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक शादी समारोह में जा रहे थे। तभी अंधरे में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसे, जिसमें दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दो युवकों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव के पास हुआ। हादसे में बाइक सवार पहाड़पुर के देवेंद्र लोधी (27) और मोहन का पुरवा के रहने वाले मोहन (32) की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर संगमलाल प्रजापति ने बताया कि खड़े ट्रक में पीछे से बाइक सवार दो युवक जा घुसे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों ने बताया कि दोनों सुकेती में निमंत्रण में जा रहे थे।