उत्तरप्रदेश। हापुड़ जिले में हुए भीषण हादसे में भुता दौलतपुर करेना निवासी किसान बलकार सिंह और उनकी पत्नी गुरुवचन सिंह की मौत हो गई। चलती कार का टायर पंक्चर होने से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही कार में जा भिड़ा। इस हादसे में दोनों कार में सवार करीब छह लोग जख्मी हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि किसान बलकार सिंह किसी कार्य से पंजाब गए हुए थे। कार में उनके और पत्नी के अलावा बलजीत और हरजीत भी थे। कार को फतेहगढ़ निवासी नवतेज चला रहा था। बुलंदशहर रोड पर हाफिजपुर इलाके में पेट्रोल पंप के पास कार का टायर फटा। इससे अनियंत्रित हुई कार पहले डिवाइडर से टकराई फिर हापुड़ से पिलखुआ जा रही कार से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए।