छतरपुर जसं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंगर्तत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों को रियायती दर पर खाद्यान्न सामग्री तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंगर्तत निःशुल्क खाद्यान्न सामग्री प्रदाय की जाती है। संबंधित स्थानीय निकायों उनके निकाय में निवासरत पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची जारी की जाती है। वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत कोई भी पात्रता पर्चीधारी पात्र परिवारों अथवा उनका सदस्य अपनी नियत उचित मूल्य दुकान के साथ-साथ जिले की 657 उचित मूल्य दुकानों में से किसी भी उचित मूल्य दुकान से आधार प्रमाणीकरण उपरांत माह के अंतर्गत पोर्टेविल्टी के तहत खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकता है।
जिस हेतु जिले के 657 उचित मूल्य दुकानों में भंडारित अंतिम स्टॉक एवं सामग्री की जानकारी हितग्राही पब्लिक डोमेन में प्रदर्शित है, जो कि संबंधित उचित मूल्य दुकान कोड प्रविष्टि कर निम्नलिखित लिंक के माध्यम उस संबंधित दुकान के अंतिम स्टॉक एवं सामग्री की जानकारी हितग्राही ऑनलाइन देख अपनी इच्छानुसार जिले की किसी भी उचित मूल्य दुकान से आधार प्रमाणीकरण उपरांत पीओएस मशीन में प्रदर्शित पात्रतानुसार खाद्यान्न सामग्री प्राप्त कर सकते है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान के नाम व कोड की जानकारी की लिंक और भंडारण अंतिम स्टॉक व सामग्री की जानकारी लिंक ीजजचेरूध्ध्तंजपवदउपजतंण्दपबण्पद पर देख सकते है।