मध्यप्रदेश। कटनी जिले के सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में हड्डी रोग, मेडीसिन, सर्जरी, महिला विशेषज्ञ, शिशु रोग, नाक कान गला सहित अन्य रोगों का इलाज किया गया। मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गई। स्वास्थ्य मेले में 1442 लोगों ने पंजीयन कराया, जिनका जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों के डाॅक्टरों ने इलाज किया।
स्वास्थ्य मेले में शिविर लगाकर 89 पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनाए गए, जबकि 283 लोगों ने अपने हेल्थ कार्ड बनवाए।
मेले में आयुष विभाग ने भी सेवाएं दीं।
स्वास्थ्य मेले में सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढ़िया, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. दिनेश बरौड़ा, डॉ. पीसी ताम्रकार, डॉ. संदीप निगम, डॉ. चिराग अग्रवाल, डॉ. परितोष सोनी, डॉ. अतुल द्विवेदी, डॉ. राममणि पटेल, डॉ. मनीष गट्टानी, डॉ. सुषमा गट्टानी, डॉ. कमल नयन लहरिया, डॉ. स्नेहा चैधरी, डॉ. नम्रता जायसवाल, डॉ. शानू अग्रवाल, डॉ. अशोक चौदहा, डॉ. अभिषेक शर्मा मौजूद रहे।
(कटनी ब्यूरो विनोद दुबे)