मध्यप्रदेश। सागर जिले के गढ़ाकोटा में जन चर्चा है कि रहली विधानसभा क्षेत्र में होने वाली 19 में सामूहिक विवाह सम्मेलन गढ़ाकोटा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना क। लाभ लेने लोग ऐन कैन प्रेकेण जुगत लगा कर अधिकारी कर्मचारियों से लेनदेन कर फर्जी अविवाहित ,आयु प्रमाण पत्र बनवा कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर रहे हैं।

19 मई 2022 को नगर गढ़ाकोटा में सामूहिक पुण्य विवाह सम्मेलन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है इसके पूर्व पंडित गोपाल भार्गव स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री के द्वारा 18 सामूहिक कन्या दान पुण्य विवाह सम्मेलन किए जा चुके हैं इसी श्रंखला में नगर में 19 वा सामूहिक कन्यादान पूण्य विवाह सम्मेलन किया जा रहा है।

इस पुण्य विवाह में शासकीय लाभ अर्जित करने जनमानस वर वधु 19 मई के पूर्व अपने घर से विवाह कर चुके लोग भी आवेदन फार्म लेकर खानापूर्ति कर जमा कर चुके हैं एवं कर रहे हैं ऐसा ही एक प्रकरण शासकीय लाभ लेने के उद्देश्य जनपद पंचायत रहली कार्यालय में ग्राम कुड़ाई की एक लड़की के द्वारा जीजा के साथ विवाह का फार्म जमा करने श्री राजेश पटेरिया सीईओ जनपद पंचायत कार्यालय रहली के समक्ष उपस्थित हुई मामला संदिग्ध लगा जांच में दस्तावेज की जांच की गई पता चला लड़के की शादी पूर्व में लड़की की बड़ी बहन से हो चुकी है और जीजा पुनः दुबारा साली के साथ फर्जी शादी कर रहा है पूछताछ के उपरांत दोनों ने अपनी गलती नहीं मानी तो सीईओ जनपद पंचायत रहली द्वारा पुलिस थाना रहली सूचना दी गई पुलिस की उपस्थिति पर दोनों जीजा साली ने अपनी गलती लिखित रूप से स्वीकार की दोनों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया 19 ने सम्मेलन में यदि फर्जी तरीके से दिए गए प्रमाण पत्र द्वारा शादी शुदा वर वधू का मामला यदि आता है तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर दंडात्मक प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
राजेश पटेरिया, सीईओ जनपद पंचायत रहली।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल संवाददाता गढ़ाकोटा)