खबर का हुआ असर: 21 छात्राओ के साथ लापरवाही बरतने वालों को डीपीसी ने थमाया नोटिस
विधायक ने निभाई पालक की भूमिका, बच्चों के इलाज मे अहम भूमिका रही, बच्चों की सुध लेने नही आया कोई, बच्चे आज भी अस्वस्थ

कटनी। विजयराघवगढ़ कस्तूरबा गाधी गर्ल्स छात्रावास से भारी लापरवाही पाई गयी छात्रों की जान के साथ खिलवाड़ किया गया। गरीब छात्र बच्चों का स्वास्थ्य दोपहर 12 भोजन उपरांत खराब हुआ किन्तु उन्हे स्वास्थ्य केंद्र रात्री 10:30 पर भर्ती कर्या गया। इस बीच बच्चों का न कोई इलाज हुआ न किसी तरह यह बात छात्रावास से बाहर आई। आनन-फानन मे स्वास्थ्य केंद्र इलाच प्रारंभ हुआ डाक्टर विनोद ने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन गम्भीरता से इलाज प्रारंभ किया। बच्चों को सुरक्षित करते हुए डाक्टर विनोद ने बताया की भोजन की बजह से स्वास्थ्य खराब हुआ जिसकी जाच के पश्चात पता चलेगा मामला।
जिला अधिकारियों ने नहीं ली बच्चो की सुध-
वही जिले के मुखिया कलेक्टर दिलीप यादव को इस बात की जानकारी 24 घंटे बाद पता चली जिसके उपरांत उन्होंने डीपीसी को जाच के आदेश दिए। खाना पूर्ती करते हुए टिम गठित की गयी जाच प्रारंभ है जब की सारी सच्चाई चिख चिख कर बता रही है। अधिकारीयों को न बच्चों को देखने का समय रहा न उनके लिए उचित कार्यवाही की गयी दिखावे के लिए नोटिस का खेल चलने लगा।
नोटिस पर समय का गलत उल्लेख-
डीपीसी द्वारा वार्डन व सहायक वार्डन को नोटिस दी गयी किन्तु समय का उल्लेख गलत बताया गया रात्री 11:30 नही बल्कि दोपहर भोजन उपरांत स्वास्थ्य खराब हुआ छात्राओं का तथा स्वास्थ्य केंद्र रात्री लगभग 9 बजे एक स्वास्थ्य कर्मी की मदद से पहुचाया गया था। बच्चों की हालत अति गम्भीर होने की बजह से उन्हे दूसरे दिन 4 बजे तक एडमिट किया गया था डाक्टर विनोद ने अगर तत्परता न दिखाई होती तो बच्चों की जान बचाना नामुमकिन था वही बच्चों के साथ चौकीदार की हालत आज भी गम्भीर है स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज रत है। जिनकी सुध न अधिकारीयों ने ली न छात्रावास के पदाधिकारियों ने।
विधायक ने निभाई अहम भूमिका, इलाज के दिए आदेश-
विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने बच्चों की हमेशा एक भाई व एक पालक की तरह भूमिका निभाई बच्चों के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना से नाराज हुए विधायक ने सबसे पहले इलाज के लिए डाक्टरों को आदेशित कर कहा स्वास्थ्य व्यवस्था मे कोई कमी नही रहनी चाहिए अगर प्राईवेट मे इलाज कराना पडे तो चिंता न करना मै हू इलाज मै कराउगा किन्तु बच्चों को कुछ नही होगा वही विधायक ने अधिकारियों को सक्त कार्यवाही के आदेश दिए कहा की 21 बच्चों के साथ लापरवाही करने वाले जितने भी लोग हो उन्हे वक़्क्षा न जाए दंडित कर बच्चों को न्याय देना अपना कर्तव्य है।
इनका कहना है-
कटनी जिला के डीपीसी के.के डेहरिया ने कहा नोटिस मे अगर समय गलत है तो वह जाच मे सही किया जाएगा मामले मे लिप्त किसी को भी नही छोडा जाएगा। जाच टीम द्वारा अपनी कार्यवाही कर कलेक्टर को सौप दी जाएगी वही निर्णय करेगे की इनकी सजा क्या होनी चाहिए।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











