छतरपुर

जलबिहार महोत्सव में बुंदेली लोकगीतों ने बांधा समां

छतरपुर। मां अन्नपूर्णा मेला जलबिहार के मंच पर चौथी शाम बुंदेली लोकगीतों के नाम रही । जिसमें चिरैया एंड पार्टी का के कलाकारों द्वारा बुंदेली लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई ।

समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता सोनू ने बताया कि जलबिहार महोत्सव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस जिसमें रविवार शाम बुंदेली लोकगीतों का कार्यक्रम रखा गया । रविवार को चंद्र ग्रहण के सूतक काल के कारण मां अन्नपूर्णा एवं विभिन्न मंदिरों के विमानों की महा आरती नहीं की गई थी । समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष शर्मा आशू द्वारा आगंतुक कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

महासचिव पं. सौरभ तिवारी ने बताया कि बुंदेली लोकगीत कलाकार बाबूलाल मस्ताना, सरोज सरगम, रजनी भारती, मुन्ना सैनी, दशरथ हंसमुख, नवल पटेल आदि गायक कलाकारों ने देर रात तक अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जिसने समा बांध दिया जिनके साथ संगत कलाकारों में ढोलक पर वीरेंद्र सूर्यवंशी अमित दुबे, बैंजो पर पप्पू सेन सक्षम, झींका पर टिक्कू सोनी, गोवर्धन विश्वकर्मा, पैड पर आकाश सेन,मंजीरा पर पप्पू सेन सहित लगभग दो दर्जन कलाकारों ने अपनी कला का परिचय दिया । अंत में समिति द्वारा बुंदेली को सहेजने वाले समस्त कलाकारों का सम्मान किया गया । उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को बुंदेली भजन संध्या व लोकगीत, 10 सितंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा,11 को जवाबी कीर्तन का आयोजन होगा ।

Related Articles

Back to top button