छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
आखिरकार असत्य पर सत्य की हुई विजय और श्री राम के जयकारों से गूंज उठा पूरा दशहरा मैदान

नौगांव। बुंदेलखंड की सबसे प्राचीन रामलीला के 120 वें वर्ष के दशहरा पर्व पर…रामलीला के मंच नौगांव के कलाकारों द्वारा पर राम रावण युद्ध का सजीव मंचन किया गया… इसके बाद विभीषण के कहने पर भगवान श्रीराम ने रावण की नाभि में बाण मारकर वध किया… असत्य पर सत्य की विजय हुई इसके पश्चात हनुमान ने अहंकारी रावण के 35 फुट पुतले का दहन किया… जय श्री राम के उद्घोष से पूरा परिसर राम में हो गया और हनुमान जी ने गोद में उठाकर मां सीता को श्रीराम तक पहुंचाया।











