मध्यप्रदेशरीवारीवा संभाग
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल नें ब्रह्मचारी सनकादिक महाराज का लिया आशीर्वाद
रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज झुरहा आश्रम विश्वविद्यालय परिसर, रीवा में ब्रह्मचारी सनकादिक महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त किया एवं आगामी तिथि में आयोजित होने वाले 1008 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ श्री रघुनाथ गाथा, विराट संत समागम एवं विशाल भंडारे के आयोजन के संदर्भ में चर्चा की।