पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा छतरपुर नगर के विश्वनाथ कॉलोनी में नागरिकों से किया गया जनसंवाद

छतरपुर। पुलिस द्वारा जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण कर क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है।

आज पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा छतरपुर नगर की विश्वनाथ कॉलोनी में पहुंचकर नागरिकों से संवाद स्थापित किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। जनसंवाद के दौरान नागरिकों को सतर्कता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। शीत ऋतु के दौरान मार्ग एवं गलियां अपेक्षाकृत सुनसान रहती हैं, जिससे असामाजिक तत्व अपराध की योजना बना सकते हैं। अतः किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

नागरिकों से अपील की गई कि घर से बाहर जाते समय कीमती सामान को सुरक्षित स्थान पर रखें, तथा पूरे परिवार सहित बाहर जाने से पूर्व निकटतम पड़ोसी एवं संबंधित थाना / बीट प्रभारी को सूचित करें। नागरिकों को कैमरों के विस्तारीकरण हेतु प्रेरित किया गया ताकि प्रत्येक गली, मार्ग एवं मुख्य द्वार पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जा सके।

जनसंवाद के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी के संपर्क नंबर तथा पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 साझा किए गए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध संबंधी सूचना तुरंत साझा करें। साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय भी बताए गए। साथ ही बताया गया कि छतरपुर पुलिस द्वारा थाना स्तर पर “सशक्त नारी” ग्रुप संचालित किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। महिलाएं अपनी शिकायतें या अपराध संबंधी सूचना इस ग्रुप के माध्यम से साझा कर सकती हैं।

कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक रविंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी सहित नगरवासी उपस्थित रहे।











