छतरपुर
जिला जेल में मनाई गई गीता जयंती

निरुद्ध बंदियों को गीता के महत्व एवं उसमें निहित ज्ञान के बारे में दी गई जानकारी
@छतरपुर। 1 दिसंबर 2025 को गीता जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला जेल छतरपुर में श्रीमद्भगवद्गीता जंयती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जेल में निरूद्ध बंदियों को श्रीमद्भगवद्गीता के महत्व एवं उसमें निहित ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई एवं बंदियों को श्री गीता प्रसंग से वर्तमान में होने वाले संशय एवं परिस्थितियों के निवारण पर प्रकाश डाला गया, बंदियों को श्रीमद्भगवद्गीता को पढ़ने एवं श्री गीता का पाठन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सहायक जेल अधीक्षक मनीष त्यागी, जेल शिक्षक उवेश कुमार, ड्यूटीरत कर्मचारी एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।











