डॉ. ए.के सिन्हा पी.जी कॉलेज गढ़ाकोटा से हुए सेवानिवृत्त

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा के प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुये। इस अवसर पर शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा में रहली विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में उनका सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ। डॉ० ए०के० सिन्हा ने गढ़ाकोटा पी०जी० कॉलेज में लगभग 23 वर्ष अपनी सेवाएं दी।

उनके विदाई समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि शिक्षक को सेवानिवृत्ति के बाद भी ज्ञान से जुड़ा रहना चाहिए। वहीं दूसरी ओर नव नियुक्त प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती को आगे महाविद्यालय में बेहतर कार्य करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं। विशिष्ट अतिथि जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा ने इस अवसर पर अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि डॉ० सिन्हा ने गढ़ाकोटा महाविद्यालय में लंबे समय तक सेवाएं देकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

वर्तमान प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने समस्त आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अपने भाषण में किया। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया। सेवानिवृत्ति समारोह में राघवेंद्र स्वामी, गढ़ाकोटा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी,जनभागीदारी समिति सदस्य मनीष जैन, पुष्पेंद्र बर्मन, कलाम सर,श्रीमती पूनम सिन्हा,श्रीमती प्रिया आनंद, मुकुंद आनंद, डॉ०सुनील बाबू विश्वकर्मा, डॉ०असलम खान, डॉ०किशोरी सोनी, डॉ०रेखा राय, नगर के समस्त पत्रकार बंधु तथा महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।












