मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा निर्वाचन शांति , निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न हेतु किया गया जिले में भ्रमण

क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नरेबल क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आम जनमानस में सुरक्षित परिवेश एवं भय मुक्त मतदान हेतु कराया एहसास

छतरपुर। दिनांक 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा निर्वाचन मतदान क्षेत्र में निर्विघ्न मतदान संपन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को क्षेत्र में निरंतर एरिया डोमिनेशन एवं क्षेत्रीय नागरिकों को भय मुक्त मतदान करने एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में भागीदारी में आए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं ड्यूटी अन्य संबंधित विभाग के बल के ठहराव स्थल की उचित प्रबंध के साथ आवश्यक सुविधाओं हेतु भी निर्देशित किया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर छतरपुर संदीप जीआर एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण करते हुए भ्रमण किया गया।

थाना खजुराहो, लवकुश नगर एवं चंदला क्षेत्र में बल के साथ एरिया डोमिनेशन करते हुए नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर रह रहे नागरिकों से जन संवाद स्थापित कर भय मुक्त मतदान करने एवं सुरक्षित परिवेश होने का एहसास करवाया गया साथ ही जन संवाद में उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा थाना खजुराहो थाना लवकुश नगर एवं थाना चंदला के क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी में आए केंद्रीय सशस्त्र बल के ठहराव स्थल के परिसर एवं बैरक तथा उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया।

ठहराव स्थल में पीने का पानी अन्य आवश्यक क्रिया हेतु पानी की व्यवस्था, भवन, गर्मी के मौसम में कूलर पंखों की व्यवस्था, बिस्तर एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। साथ ही ड्यूटी में आए बल से संवाद स्थापित कर अन्य आवश्यकताओं के बारे में पूछ कर संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल व्यवस्था हेतु निर्देशित कर व्यवस्था करवाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button