भोपाल। मप्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने लगा है। भोपाल के चार इमली में निवासरत दो सीनियर IAS दंपती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह वहीं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति स्कूल में सीईओ जीव्ही रश्मि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों IAS होम आईसोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक भोपाल में अब 41 और प्रदेश में 197 एक्टिव केस हैं।