मध्यप्रदेश। मन्दसौर जिले के PHE विभाग में पदस्थ बाबु सैय्यद मजीद रहमान 20 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार । फरियादी प्रेम शंकर प्रधान से पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज में 1 लाख रुपये की डिमांड की थी । EOW की टीम ने 20 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।