डेस्क न्यूज। माता भगवती आदिशक्ति जगज्जननी जगदम्बा सभी जीवों की जननी हैं और हमारी आत्मा की मूल जननी भी हैं। परमेश्वरी तो ममतामयी एवं कृपालु हैं, किन्तु भौतिकता के जाल में फंसकर मनुष्य उनसे मुह मोड़ चुका हैं। आप लोगों ने को शायद यह नहीं मालूम कि यह सब उन्हीं की रचना हैं, उन्हीं की माया हैं। जिस पल इस सत्य को जान लोगे कि माँ जगदम्बा ही सृष्टि की रचयिता हैं और उनकी कृपा से ही सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड संचालित हैं, तब इस कलिकाल का वातावरण समाप्त होता चला जायेगा। परमसत्ता से केवल कामनाओं की ही इच्छा नहीं रखनी चाहिये, बल्कि निःस्वार्थ भक्ति करके देखो, माँ की छत्रछाया प्रतिपल रक्षा करेगी।
Jai guruvar ki
Jai mata ki