मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

कम्पनी मैनेजमेंट के साथ ठेकेदार पत्रकारों की बैठक सम्पन्न

कटनी। एसीसी सीमेंट अदानी के सप्लायर डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों के बीच ठेकेदारों व पत्रकारों की बैठक सम्पन्न। भारत की जानी-मानी अदानी सीमेंट कंपनी एसीसी सीमेंट द्वारा कटनी जिले के अरिंदम होटल में ठेकेदार सम्मेलन कराया जिसमें कटनी जिले के जाने-माने बड़े ठेकेदार उपस्थित रहे जिसमें ठेकेदारों को कंपनी के बारे में जानकारी अवगत कराई गई कंपनी द्वारा दी गई सर्विसेज के बारे में जानकारी दी गई।

सम्मेलन में कुछ शहर के बड़े ठेकेदारों को सम्मानित भी किया गया कंपनी द्वारा के. बी .बी .सी (कौन बनेगा बुनियादी चैंपियन) खेल खिलाया गया जिसमें तकनीकी सवाल जवाब ठेकेदार उसे किए गए और यह सम्मेलन मे तकनीकी विशेषताओं के द्वारा अवगत कराया गया ठेकेदारों को यह सम्मेलन में जबलपुर के RTSM प्रदीप कुमार ,ASM जितेन्द्र ,टेक्निकल क्लस्टर हेड मोईन, कटनी TSE श्री सौरभ एवं कटनी तकनीकी एवं सेल्स टीम व जिले के आला ठेकेदार पत्रकार साथी की मौजूदगी मे कार्यक्रम सफल हुआ।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button