मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय किशोर राय जी का हुआ भव्य स्वागत, राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ कलचुरी कलार समाज जिला छतरपुर की बैठक हुई सम्पन

छतरपुर। आज कलचुरी कलार समाज छतरपुर जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम शिवहरे लाले दादा के निज निवास पर जिला कलचुरी कलार समाज छतरपुर की बैठक आयोजित की गई जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय जी एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे जी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम आराध्या सहस्त्रबाहु अर्जुन महाराज जी को फूल माला पहनकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे जी के द्वारा कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों को फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया प्रदेश सचिव दयाराम शिवहरे, राम विश्वास शिवहरे लकी भैया के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी स्वजातीय बंधुओ का स्वागत किया गया अधिवक्ता सुशील शिवहरे ने बताया की समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के पास कैसे पहुंच जाए और कैसे उसे मदद की जाये।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आगामी समय में होने बाली जाति जनगणना में सभी लोग कलचुरी शब्द का उपयोग करें जिससे कलचुरी कलार समाज की सही जनगणना हो सके सभी स्वाजातीय बंधु मिलजुल कर रहे एक दूसरे के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम शिवहरे ने बताया कि मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है युवा अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि किशोर राय जी को शॉल श्रीफल आराध्या सहस्त्रबाहु भगवान का छायाचित्र दे कर सम्मानित किया कार्यक्रम में काशीराम राय ,बद्री शिवहरे ,लखन शिवहरे ,राकेश शिवहरे शैलेंद्र शिवहरे ,सोनू शिवहरे ,उदय शिवहरे ,प्रिंस शिवहरे, राजकुमार शिवहरे ,राजू शिवहरे मुन्नालाल शिवहरे अर्जुन शिवहरे एवं कैलाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button