छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
ढाबे पर काम करने वाले युवक ने लगाई फांसी

छतरपुर। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत भडार नदी के पास स्थित ढाबे पर अज्ञात कारणों के चलते रसोइया ने लगाई फांसी मौके पर मिली जानकारी से रसोइया कल ही घर से आया था ढाबे पर,सुबह लगभग 7 बजे ढाबे के चौकीदार ने पेड़ पर तौलिया से लटके रसोइया की जानकारी ढाबा संचालक को दी,घटना रात के दो बजे के बाद की बताई जा रही है, इमला खेड़ा जिला सागर का निवासी बताया जा रहा है,मौके पर ढाबा संचालक, परिजन और नौगांव थाना पुलिस मौजूद।











