देश

जम्मू-पंजाब सहित 8 ठिकानों पर ED की बड़ी छापेमारी, RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

श्रीनगरः भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व सांसद व विधायक लाल सिंह और आरबी ट्रस्ट के चेयर पर्सन कांटा आन्दोत्रा से जुड़ी जगहों पर आज सुबह छापेमारी की. ईडी ने जम्मू के कठुआ और पंजाब के पठानकोट सहित 8 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. ये छापेमारी RB एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दर्ज PMLA केस में की गई है. आरोप है कि साजिश के तहत ट्रस्ट को 329 कनाल लैंड अलॉट किया गया था.

जानें क्या है मामला
दरअसल, जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट मौजूद है. इस ट्रस्ट के माध्यम से वन्य भूमि की बिक्री और खरीदी करने का आरोप है. ट्रस्ट के अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने इस काम को अंजाम देने के लिए जिले के राजस्व और वन अधिकारियों को घूस दिया. ताकि वे वन्य भूमि की खरीदारी करवा दें. बता दें कि इस मामले में सीबीआई भी करवाई कर चुकी है. सीबीआई ने इस ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में कई बार छापेमारी भी की है.

.

Tags: Directorate of Enforcement, Jammu

FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 10:34 IST

Source

Related Articles