रहस मेला लोक उत्सव गढ़ाकोटा के संबंध में बैठक का आयोजन

गढ़ाकोटा रिपोर्टर। आगामी 27, 28 फरवरी एवं 1 मार्च को आयोजित होने वाले रहस मेला लोकोत्सव की तैयारी के संबंध में सभी अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक नटराज ऑडिटोरियम मे सम्पन्न हुई, बैठक मे गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव 27,28 फरवरी 2025 1 मार्च 2025 की तैयारियों को लेकर आडिटोरियम में व्यवस्था बैठक सम्पन्न हुई।
पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र एवं रहस लोकोत्सव मेला के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव की उपस्थिति में मेले में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ अधिकाधिक मिल सके इस हेतु जोर दिया। बैठक में जिले के कलेक्टर संदीप जी.आर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं रहली विधानसभा के सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक मैं मेले को हितग्राही मूलक बनाने पर ज़ोर देते हुए विधायक भार्गव ने समस्त संबंधित विभागों को यथायोग्य निर्देश दिए सागर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर, सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल, देवराज सिंह लोधी अध्यक्ष नगर परिषद शाहपुर, धनंजय गुमास्ता सीएमओ नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।