मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
महेवा नायब तहसीलदार ने अवैध उत्खनन करते जेसीबी और डंपर पकड़े
अवैध उत्खनन करने वालो के दबाव में आकर बड़ा लेनदेन कर छोड़े जेसीबी और डंपर, छतरपुर एसडीएम से शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने फिर पड़ी मशीन

छतरपुर। अवैध उत्खनन करने वालों के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, महेबा नायब तहसीलदार ने अवैध उत्खनन करते जेसीबी व डमफर पकड़े, और फिर अवैध उत्खनन करने वालों के दबाव में छोड़े, एसडीएम को सूचना देने के बाद फिर से पकड़ी नायब तहसीलदार ने जेसीबी, हो रहा बड़ा लेनदेन, महेबा के पास खंडेवरा मार्ग पर हो रहा था अवैध उत्खनन, प्राइवेट लोगो को बेची जा रही मुरम।