नव वर्ष के उपलक्ष्य में दिशा लर्निंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने किया धुबेला संग्रहालय का भ्रमण
एसडीओपी नौगांव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिया मार्गदर्शन

छतरपुर। पुलिस परिवार के बच्चों के अध्ययन हेतु पुलिस लाइन में दिशा लर्निंग सेंटर संचालित है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भागीदारी हेतु आवश्यक पाठ्यक्रम, अपडेट पुस्तिकाएं, तकनीकी उपकरण इत्यादि की व्यवस्था है। नव वर्ष के अवसर पर पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा शिक्षा के उद्देश्य से दिशा लर्निंग सेंटर में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को थाना नौगांव क्षेत्र अंतर्गत धुबेला संग्रहालय का भ्रमण करवाया गया। संग्रहालय के भ्रमण पश्चात एक बैठक भी आयोजित हुई।
बैठक में एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम द्वारा स्वयं के शिक्षा अनुभव को साझा किया गया। एसडीओपी नौगांव जिला छिंदवाड़ा के एक ग्रामीण अंचल से ताल्लुक रखते हैं, उनके द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तीन परीक्षाएं उत्तीर्ण की गई हैं। नायब तहसीलदार, उप पुलिस अधीक्षक में चयन हुआ था।
एसडीओपी नौगांव द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर समाधान सहित बताया गया। आयोजित इस ट्रिप में सूबेदार प्रभा सिलावट, थाना प्रभारी अलीपुरा डीडी शाक्य, सहायक उप निरीक्षक भूरेलाल एवं महिला आरक्षक शिवानी पाठक एवं दिशा लर्निंग सेंटर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।