पत्रकार के साथ सचिव राकेश शुक्ला द्वारा अगवा कर की गई मारपीट, पीड़ित पत्रकार ने थाने में दिया आवेदन

गढ़ाकोटा। रहली जनपद पंचायत के अंतर्गत कदला सचिव राकेश शुक्ला अपने गुर्गे सहित मीडिया कर्मियों को जान से मारने की धमकी दे रहा क्षेत्र में जन चर्चा एवं भय व्याप्त है कि। सचिव राकेश शुक्ला ने कहा जितने भी मीडिया कर्मियों ने मेरी खबर लगाई है सभी को मरवा डालूंगा। सचिव राकेश शुक्ला ने कहा फर्जी मुकदमा भी दर्ज कराऊगा, पूरी सरकार, और अधिकारी मेरी जेब में है।
करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार करने के बाबजूद भी अधिकारी कुछ नहीं उखाड़ पाए तो मीडिया कर्मी क्या कर लेंगे चौथे स्तम्भ को नेस्तनाबूद कर दूंगा, गढ़ाकोटा के दो पत्रकारों के साथ सचिव राकेश शुक्ला और उनके गुर्गों ने की मारपीट कर से जान से मारने की धमकी दी गई सचिव राकेश शुक्ला का आतंक, हथियार लेकर घूम रहे हैं। मीडिया कर्मियों को मारने बिगत दिनों पत्रकार को अगवा कर मारपीट की घटना को लेकर गढ़ाकोटा थाने में आवेदन दिया।
विश्वस्थ सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार भ्रष्टाचार के प्रति आवाज उठाने वाले निर्भीक निडर जागरूक पत्रकार। नितिन साहू के साथ राकेश शुक्ला एवं उसके पाले हुए गुर्गो द्वारा गढ़ाकोटा थाने अंतर्गत आने वाले पथरिया रोड पर अगवा कर मारपीट की गई।
मारपीट की घटना को लेकर आवेदक नितिन साहू पत्रकार अथर्व न्यूज़ द्वारा एस आई संजय मिश्रा को आवेदन दिया आवेदन दिया गया रजनीकांत दुबे थाना प्रभारी गढ़ाकोटा। द्वारा उक्त आवेदन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)