मध्यप्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के लिये संभावित नाम आए सामने जो बनेगें मंत्री

भोपाल। नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम के नाम अब सामने आने लगे हैं जिसमे मंत्रीमंडल के पहले विस्तार में जगह मिल सकती हैं। हमारे भोपाल से जुड़े सूत्रों ने बताया की मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम में यह चेहरे शामिल हो सकते हैं उनकी संभावित लिस्ट सामने आने लगी हैं।
1. रामेश्वर शर्मा
2. रमेश मेंदोला
3. गोविंद राजपूत
4. रीति पाठक
5. संजय पाठक
6. कृष्णा गौर
7. हरी सिंह रघुवंशी
8. सरला रावत
9. नीना वर्मा
10. प्रदुम्न तोमर
11.अभिलाष पांडे
12. धीरेन्द्र बहाद्दूर सिंह
13. संपतिया उईके
14. चेतन्य कश्यप मुख्य रूप से मंत्रीमंडल में शामिल हो सकते हैं