छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
व्यापारी के साथ लूट करने वाले 4 लुटेरे पकड़े, लूटी गई सवा 2 किलो चांदी भी बरामद
SP अगम जैन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी, मातगुआं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा और उनकी टीम की कार्यवाही

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के मातगुआँ थाना क्षेत्र में 24 मार्च को दो व्यापारियों के साथ कट्टे की नोक पर हुई लूट का आज पुलिस ने खुलासा किया है और चार लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही लूटी गई सवा दो किलो चांदी भी बरामद कर ली गई है साथ में जो हथियार इस लूट में उपयोग किया गया था उसे भी जप्त कर लिया गया है छतरपुर के एसपी अगम जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
थाना मातगुआ क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना से व्यापारियों में काफी नाराजगी था और पुलिस पर भी इसे जल्दी हल करने का दबाव था इन लुटेरों ने व्यापारियों के साथ मारपीट को भी अंजाम दिया था।