अधिकारियों को जर्जर भवनों व संरचनाओं को गिराने के निर्देश
जनसुनवाई में 60 आवेदनों पर की गई सुनवाई

छतरपुर। जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी कलेक्टर तपस्या परिहार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई सम्पन्न हुई। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी कलेक्टर श्रीमती परिहार ने एसडीएम, तहसीलदार, ईई पीडब्ल्यूडी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं पंचायतों को जनहानि की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए खतरनाक और जर्जर भवनों, जीर्णशीर्ण, दीवार, बाउण्ड्रीवाल आदि संरचनाओं का सर्वेक्षण कराकर उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता पर हटवाकर या गिरवाकर जनहानि की आशंका शून्य करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आमजन से इस तरह की जर्जर संरचनाओं की जानकारी कंट्रोल रूम के नम्बर 07682-245376 पर बताने की अपील की।
जनसुनवाई में प्राप्त 60 शिकायती आवेदनों की सुनवाई करते हुए परीक्षण के आधार पर संबंधित विभाग को आवेदन निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही दिव्यांगों के शिकायती आवेदनों की सुनवाई अलग से की गई। साथ ही जनसुनवाई में शिक्षा, राजस्व, पुलिस, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य, खाद्य, आदिम जाति, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास सहित विभिन्न शिकायती आवेदन प्राप्त हुए।