मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

सिंगरौली पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था एवं शांति सुनिश्चित करने हेतु विशाल फ्लैग मार्च निकाला गया

ड्रोन कैमरा, CCTV से संवेदनशील स्थानों पर की जा रही है निगरानी

सिंगरौली। पुलिस ने आगामी त्योहारों जैसे रमजान, होलिका दहन, रंगपंचमी, गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर आदि को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जिले के नागरिकों में सुरक्षा की भावना जागृत करना और असामाजिक तत्वों को यह स्पष्ट संदेश देना था कि पुलिस प्रशासन जिले में शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

फ्लैग मार्च से पूर्व पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को संक्षिप्त ब्रीफिंग दी। इस दौरान उन्होंने फ्लैग मार्च के महत्व, अनुशासन और उद्देश्य पर जोर देते हुए निर्देश दिया कि मार्च पूरी गरिमा, अनुशासन और सशक्त उपस्थिति के साथ निकाला जाए, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश मिले। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी अधिकारी एवं जवान सतर्क दृष्टि बनाए रखें।

फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारंभ होकर पुराना यातायात तिराहा, अंबेडकर चौक, तुलसी मार्ग, मस्जिद तिराहा, टॉकीज तिराहा, विंध्यनगर इंदिरा चौक, बनौली, जयंत, निगाही, नवानगर और माजन जैसे संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए एसपी ऑफिस पर समाप्त हुआ इसके साथ ही, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी अनुविभागीय अधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 200 पुलिस अधिकारी / कर्मचारी शामिल हुए। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एसडीएम सृजन वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते, मोरवा एसडीओपी के.के. पाण्डेय, तहसीलदार श्रीमती सविता यादव और नायब तहसीलदार अमित यादव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। पूरे जिले में पुलिस बल की तैनाती और कड़ी निगरानी के साथ यह संदेश दिया गया कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। सिंगरौली पुलिस ने इस फ्लैग मार्च के माध्यम से स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और जिले में अमन-चैन बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

सोशल मीडिया पर बढ़ते भ्रामक संदेशों और अफवाहों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ऐसी पोस्ट, शेयर या टिप्पणी करने से बचें, जो सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर सकती हो। साथ ही, यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम सिंगरौली के हेल्पलाइन नंबर 7049134457 या नजदीकी थाना में सूचित करें। पुलिस प्रशासन की सतर्कता और जनता के सहयोग से जिले में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button