छतरपुरबारीगढ़मध्यप्रदेशसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: ओम जय अम्बे क्रेशर में काम करते समय घायल हुए मजदूर की मौत

छतरपुर। जिले के प्रकाश बम्होरी थाना मुंडहरा गांव में संचालित क्रेशर में मजदूर प्रांशु यादव पिता सुमित यादव उम्र 20वर्ष काम करते समय घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान आज मृत्यु हो गई मृतक के परिजन शव को रख कर थाने के सामने क्रेशर संचालक पर कार्यवाही की मांग कर रहे है इस माह में लगातार तीसरी मौत है जिसके लिए परिजनों का कहना है क्रेशर संचालक जिम्मेदार है।