मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

फाईलेरिया से निजाद दिलाने चली मुहिम स्वास्थ्य केंद्र ने शिविर लगा दवा का सेवन कराया

कटनी। विजयराघवगढ़ सामुदायिक दवा सेवन कृमिनाषक फायलेरिया की आज ग्राम पंचायत देवरा शासकीय हाई स्कूल मे शिविर लगाकार सामूहिक दवा का सेवन कराया गया। जिससे अगामी भविष्य मे बच्चों को फायलेरिया व पेट मे होने वाले किडो पर नियंत्रण पाया जा सके। इस पर बीएमओ डाक्टर विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की शासन की मंशा अनुसार तथा जिला कलेक्टर के निर्देशन व जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन पर आज देवरा हाईस्कूल मे शिविर आयोजित किया गया इस शिविर का आयोजन विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग व महिला बाल विकास विभाग के सयुंक्त सहभागिदारी के साथ सम्पन हुआ।

इस शिविर के माध्यम से छात्रों को फाईलेरिया कृमिनाषक आदी गम्भीर बिमारियो की जानकारी दी गयी तथा सेवा कराया गया सेवन के पश्चात बतलाया गया की पेट के अंदर किसी भी तरह के किटाणु अगर होगे तो वह नष्ट हो जाएगे। आज दिनांक 10 फरवरी के आयोजन मे प्रमुख रुप से जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर शालनी नामदेव मलेरिया स्पेक्टर पीके महार विजयराघवगढ़ ब्लाक मेडिकल आफिसर डाक्टर विनोद कुमार डाक्टर डेनियल परमार सुशील चोधरी बीसीएम एलीमा इक्का बीईई प्रिती कुशवाहा बीपीएम डाक्टर आर आर दुवेदी शशि त्रिपाठी रितू सेन के साथ साथ स्थानीय आषा कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकरता सहायिका व शिक्षकगणो की मोजूदगी रही।

फाईलेरिया एक गम्भीर बिमारी मानी जाती है इंशान के हाथ पैर हाथी के पैर की तरह होने लगते है अंगुलियों से दवाए जाने पर गढ्ढे बन जाते हैं अगर पेट मे किटाणु नष्ट न किए जाए तो यह बिमारी भयंकर रुप धारण कर लेती है। इस गम्भीर बिमारी को समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा अनेको जतन किए जा रहे है इसी तारतम्य मे जिला प्रशासन ने अपनी तत्परता दिखाते हुए विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के पदाधिकारियों की एक संयुक्त टिम गठित कर फाईलेरिया मुक्त शिविर का आयोजन किया गया।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button