पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने पुलिस आवासीय परिसर का भ्रमण कर किया निरीक्षण
पुलिस परिवार से व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की ली जानकारी, समस्याओं की निराकरण हेतु संबंधित को किया निर्देशित

छतरपुर। आज दिनांक 07/06/2024 को पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा सिविल लाइन पुलिस आवासीय परिसर का संपूर्ण क्षेत्र भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया।
परिसर एवं भवनो के निरीक्षण पश्चात पुलिस परिवार के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
पुलिस संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित पुलिस परिवार के सदस्यों से भवनो की आंतरिक एवं बाहरी व्यवस्थाओं एवं परिसर में उपलब्ध सुविधाओं जैसे पानी, साफ-सफाई, भवन इत्यादि के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही पुलिस परिवार के बच्चों से भी अध्ययन एवं खेलकूद के विषय में चर्चा की गई। पुलिस लाइन परिसर में अध्ययन हेतु संचालित लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था के संबंध में बताया गया। इसके साथ खेलकूद के विषय में चर्चा की गई।
संवाद कार्यक्रम में पुलिस परिवार के सदस्यों द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा सम्मिलित पुलिस परिवार के बच्चों को अध्ययन जारी रखते हुवे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सिविल लाइन पुलिस आवासीय परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा, राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारी आवासीय परिसर तथा पुलिस कर्मचारी आवासीय परिसर में आवासरत पुलिस परिवार के सदस्य, संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।