कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आगामी पर्व में यातायात व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक
यातायात पुलिस, नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश

छतरपुर। आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पुलिस लाइन परिसर में जिला कलेक्टर श्री पार्थ जायसवाल, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में आगामी पर्व अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद उन नबी सहित अन्य आगामी त्योहारों में आयोजित किए जाने वाले चल समारोह, विसर्जन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्था हेतु बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था सक्रिय एवं निर्विघ्न रहे निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस एवं नगर पालिका आपसी समन्वय बनाकर रखे, यातायात व्यवस्था व आयोजित कार्यक्रम में मवेशी किसी भी तरह का विघ्न न डालें, दूर रखें। साथ ही नगर पालिका को आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु भी निर्देशित किया गया।
इसके साथ-साथ लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। विसर्जन वाले स्थान पर पुलिस दल एवं बचाव दल ड्यूटी में मुस्तैद रहे। विसर्जन स्थल में एक सीमा चिन्हित कर लिया जावे, चिन्हित स्थान के आगे आम जनमानस प्रवेश ना करें, किसी भी तरह की अनहोनी ना होने पाए।
पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल बैठक में अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम अखिल राठौर, सीएसपी अमन मिश्रा, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, थाना सिविल लाइन प्रभारी वाल्मीकि चौबे, महिला थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री, सूबेदार प्रभा सिलावट सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।