छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
डीएपी नकली खाद पर पुलिस का छापा, भारी मात्रा में नकली खाद जप्त
एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे की कार्यवाही, सूचना देने के एक घंटे बाद आए कृषि विभाग के अधिकारी

छतरपुर। परिहार क्रेसर के पास एक मकान में भारी मात्रा पकड़ी डीएपी नकली खाद, खाद को बोरियो को किया जा रहा था पैक, सफ़ेद बोरियो की खाद को डीएपी की बोरियो भर कर मशीन से की जा रही थी सिलाई, भारी मात्रा में सफेद बोरियो की खाद जप्त, सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे की कार्यवाई।
हेमंत वर्मा के मकान में बनाई जा रही थी नकली खाद तीन लड़के देवलिया शर्मा, योगेश रैकवार, हिमांशु तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, बताया जा रहा है कि मकान मालिक हेमंत वर्मा कर रहा था नकली खाद का कारोबार, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और कृषि विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।