मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी अपडेट: टीआई अरविंद कुजूर की कथित मेंहबूबा आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर को एक दिन की पुलिस रिमांड

छतरपुर। कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की सुसाइड को लेकर पुलिस नें आशी राजा परमार और सोनू पर BNS की धारा 108,308 और SC/ST ACT में हुई है FIR दर्ज की वहीं ओरछा रोड थाना पुलिस न्यायालय में दिवंगत टीआई अरविंद कुजूर की कथित मेंहबूबा आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश उपेंद्र सिंह ने दोनों आरोपियों की एक – एक दिन की रिमांड की स्वीकृत रिमांड पर भेज दिया।