नवभारत साक्षरता अभियान, असाक्षरों को साक्षर बनाने साक्षर बनाने चल रहा अभियान

नवभारत साक्षरता अभिया
सागर। गढ़ाकोटा प्राप्त जानकारी अनुसार श्रीमती शीला पटेल शिक्षिका शासकीय प्राथमिक शाला देवरान टपरिया विकासखंड पथरिया जिला दमोह द्वारा घर घर द्वार द्वार जाकर 1 जून से 15 जून 2024 तक 15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को साक्षर बनाने साक्षर साथियों द्वारा साक्षरता सर्वे एवं शिक्षित होने प्रेरित किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम भारत सरकार एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन पर, डीपीसी मुकेश द्विवेदी,कमल करोसिया, बीआरसीसी जिनेन्द्र जैन, विकास खण्ड समन्वयक पथरिया द्वारका प्रसाद संकुल प्राचार्य राजेंद्र राठौर, संकुल सह समन्वयक कमलेश पटेल, नोडल अधिकारी श्रीमती शीला पटेल शिक्षिका द्वारा नवभारत साक्षरता सर्वे साक्षर साथियों के माध्यम से किया गया जा रहा है।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)