मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
गोलीकांड को लेकर भाजपा के पूर्व विजय बहादुर सिंह एवं राजेश प्रजापति नें अपनी सरकार के मंत्री कों घेरा
पूर्व भाजपा विधायक ने कहा कि पुलिस ने किया फर्जी मुकदमा दर्ज पप्पू गर्ग ने किया था चैलेंज फर्जी मुकदमा लगवा कर करेंगे पूर्व में दर्ज केस में राजी नामा, चैलेंज करने के बाद दर्ज भी करवा दिया फर्जी मुकदमा

छतरपुर। लवकुश नगर थाना क्षेत्र की ग्राम मुंडेरी में गुरुवार को चली थी गोली घायल ने बताया कि राइफल से चलाई गई थी गोली, उस समय पर भूरा सिंह सुबह से 12 बजे तक अपने घर था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी है उसके बाद भूरा सिंह जो कि सेल्समैन भी है अपनी दुकान पर अपने फिंगर लगा कर लोगों को राशन वितरण करता रहा करीब 1.30 तक यह पूरी घटना मनगढ़ंत है जो की फरियादी पप्पू गर्ग की गैंग का सदस्य है उस पर भी कई मामले पूर्व में दर्ज है और उसका भाई जेल में बंद है राजीनामा के लिए यह दबाव बना कर राजीनामा लेना चाहते हैं इस पूरे मामले में अब देखना होगा कि पुलिस कप्तान अगम जैन क्या कार्यवाही करते हैं।