पुलिस महानिरीक्षक डॉ. श्री महेन्द्र सिंह सिकरवार रीवा जोन नें थाना विंध्यनगर का किया गया वार्षिक निरीक्षण

सिंगरौली। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा द्वारा थाना विंध्यनगर के वार्षिक निरीक्षण के दौरान हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, निगरानी फाईल एवं थाना की साफ सफाई आदि का अवलोकन व निरीक्षण किया गया साथ ही कंप्यूटर कक्ष, सी.सी.टी.एन.एस.कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, का निरीक्षण किया एवं थाना आने वाले फरियादियों की सुविधा / सहजता हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया एवं महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा नें निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन कर लंबित अपराधिक, मर्ग, चालान प्रकरणों की समीक्षा की एवं शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। थाना में साफ-सफाई एवं अभिलेखों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु हिदायत देकर संबंधित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचना व शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निवारण करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा द्वारा थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराध एवं अपराधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई एवं उनकी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर शीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्यवक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान थाने में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी की समस्या सुनकर निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया एवं वर्ष भर में किये गये सराहनीय कार्यों के लिये पुरस्कृत करने हेतु निर्देश दिये गये ।
थाना निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, जिला सिंगरौली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर पी.एस.परस्ते, थाना प्रभारी श्रीमती अर्चना दिवेदी एवं थाना का स्टाफ उपस्थित रहा।