मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत 968 हितग्राहियो जारी की गई प्रथम किस्त

सागर। जिले स्थित गढ़ाकोटा नगर के वातानुकूल नटराज ऑडिटोरियम मे पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत हित लाभ पात्र वितरित किए गए। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत 46 पंचायतों के 968 हितग्राहियो को प्रथम किश्त 25000/- रूपये की कुल राशि 116 लाख के हितलाभ स्थानीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने पत्र वितरित किये।