पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश,02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त लोहे का गोला, रस्सी व टैक्सी बरामद

छतरपुर। कोतवाली पुलिस ने अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त लोहे का गोला, रस्सी व टैक्सी बरामद की हैं। जानकारी अनुसार दिनाँक 30.11.2023 को सूचनाकर्ता उम्र 41 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसका बड़ा भाई उम्र 48 वर्ष जो मिस्त्रीगिरी करता था कल शाम से घर नही आया है रिपोर्ट पर थाना कोतवाली छतरपुर में गुंम इंसान कायम किया गया।
दिनाँक 30.11.2023 को ही शाँयकालीन समय महोबा वायपास रोड ओवरब्रिज के पास पुलिया में एक अज्ञात व्यक्ति को फाँसी पर लटके होने की सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक की गई व मृतक की शिनाख्त कराई गई जो गुमशुदा उम्र 48 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर के रूप में पहचान स्थापित हुई। सूचनाकर्ता उम्र 18 वर्ष, निवासी महोबा रोड छतरपुर की रिपोर्ट पर दिनाँक 30.11.2023 को मर्ग क्रमांक-70/23, धारा-174 द.प्र.सं. का कायम किया गया।
मर्ग की जाँच के दौरान मृतक उम्र 48 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर के शव का दिनाँक 01.12.2023 को जिला चिकित्सालय छतरपुर से पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृतक उम्र 48 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर की मृत्यु सिर में आयी गंभीर चोट से होना पाया गया।
मृतक उम्र 48 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारपीट कर सिर में चोट पहुँचाकर हत्या करना व साक्ष्य छुपाने के आशय से मृतक को महोबा रोड वायपास ओवरब्रिज के पास पुलिया पर फाँसी पर लटका देना पाये जाने से दिनाँक 18.01.2024 को अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.34/24, धारा-302 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा प्रकरण का शीघ्र खुलासा कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करने हेतु निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर को निर्देशित किया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक उम्र 48 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर की पत्नि व पुत्र से सघन एवं बारीकी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक शराब व गाँजा पीने का आदी था जो आये दिन घर पर विवाद करता रहता था। दिनाँक 29.11.2023 की रात्रि में भी मृतक के द्वारा शराब पीकर झगड़ा किया था जो उसके बड़े लड़के ने गुस्से में आकर घर की गैलरी के पास मृतक के सिर में तौल करने बाले लोहे के गोले से मारपीट की जिससे मृतक का सिर फट गया और वह जमीन में गिरकर खत्म हो गये। मामले के मुख्य आरोपी उम्र 29 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर के द्वारा घटना के संबंध में किसी को कुछ बताने पर उसके द्वारा अपनी माँ व छोटे भाई को भी जान से खत्म करने की धमकी दी गई व मुख्य आरोपी के द्वारा अपने दोस्त उम्र 31 वर्ष निवासी टौरिया मोहल्ला को बुलाकर घर से रस्सी ले जाकर मृतक को अपनी टैक्सी से ले जाकर महोबा रोड वायपास पर ओवरब्रिज के पास फाँसी पर लटकाकर भाग आये जिससे लोगो को जानकारी प्राप्त हो कि मृतक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में में निरी. अरविंद कुमार कुजूर टी.आई. कोतवाली छतरपुर ने कोतवाली पुलिस टींम के साथ प्रकरण की विवेचना के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अँधे कत्ल का खुलासा कर दिनाँक 20.01.2024 को मामले के मुख्य आरोपी मृतक के पुत्र उम्र 29 वर्ष , निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर एवं उसके सहयोगी दोस्त उम्र 31 वर्ष, निवासी टोरिया मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी से घटना में प्रयुक्त लोहे का तौल करने बाला गोला, आटो टैक्सी नंबर-एम.पी.-16/आर.3690 जप्त की गई व साक्ष्य छुपाने में सहयोगी आरोपी उम्र 31 वर्ष, निवासी टौरिया मोहल्ला छतरपुर के कब्जे से फाँसी लगाने में बची हुई रस्सी का टुकड़ा जप्त किया गया है। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अरविंद कुमार कुजूर, थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. श्याम बैन, प्रधान आरक्षक-राजेश पाठक, राजेश अहिरवार, राजनारायण भट्ट, अजय गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, जुगल किशोर, आरक्षक-रूपेश सूत्रकार, रामशरण त्रिपाठी, अनिल माँझी, एवं प्रधान आरक्षक चालक अशोक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।