जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण का निरीक्षण किया, कलेक्टर मतदान दलों से रू-ब-रू हुए
मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुभकामनाएं दी, कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान

छतरपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 एवं 2 में बनाए गए विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र चंदला, बिजावर, मलहरा एवं छतरपुर, महाराजपुर एवं राजनगर के लिए बनाए गए वितरण केन्द्रों के काउंटरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ने अनेक मतदान दलों से मिले और उन्हे कोई समस्या तो नही यह भी पूंछा। उन्होंने कहा किसी को कोई हेल्थ से संबंधित समस्या हो तो परिसर में मेडिकल टीम उपलब्ध है। जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सामग्री मिलान में कोई चीज की कमी है तो सेक्टर अधिकारी को बताएं। उन्होंने सामग्री प्राप्त होने पर सभी को अपने मतदान केंद्र पर रवाना होने की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा 17 नवंबर को प्रातः 5:30 बजे मॉलपोल करवाएं। मॉकपोल पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में करें। तत्पश्चात सीआरसी करें। 17 नवंबर को जिले में 1587 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।