ब्रेकिंग न्यूज: निजी स्कूलों की जांच शुरू, छतरपुर के निजी स्कूलों की होगी सघन जांच
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही हैं जहां जिला शिक्षा अधिकारी एम के कौटार्य ने छतरपुर के निजी स्कूलों की सघन जांच के आदेश दिए हैं। अकेले छतरपुर शहर मे 80 से ज्यादा निजी स्कूल हो रहे संचालित, सभी जांच के दायरे में।
शहर मे संचालित दसवीं कक्षा तक के निजी स्कूलों की दर्जनों शिकायतें मिलने के बाद उक्त अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं।
स्कूली मान्यता के आवश्यक नियमावली में दिए गए सभी 17 नियमों के पालन की होगी जांच, जांच के मुख्य बिंदु-
1- कागज में दिखाया गया इंफ्रास्ट्रक्चर सच्चाई में उपलब्ध है या नहीं
2- स्कूल की बिल्डिंग और आवश्यक खेलने में योग्य एरिया उपलब्ध है कि नहीं
3- शिक्षकों की योग्यता की जांच
4- कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल लाने ले जाने वाले वाहनों की जांच
5- स्कूली छात्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपायों की जांच
6- आवश्यक दस्तावेजों की जांच आदि