मध्यप्रदेशछतरपुरलवकुशनगरसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज: युवक, युवती की जली हुई लाशें मिली
दोनों जंजीर से बंधे मिले दोनों को पेड़ से बांधकर जलाने की आशंका

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत मिले जले हुए शवों पर सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटनास्थल के पास में मृतकों का मोबाइल पड़ा मिला जिसमें उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया है जिसके अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने मायके आकर उक्त युवक के साथ आत्महत्या की है। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज सुबह ही लवकुशनगर थाने में दर्ज भी कराई गई है। पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रहीं हैं।