फिल्मी स्टाइल में बाइक से आए बदमाश फायरिंग कर बस लूटी
यात्रियों से जेवर और कैश छीना, गाड़ी छोड़कर भाग निकले

मध्यप्रदेश। खजुराहो से 8 km दूर पथरया तिगड़डा पर बदमाशों ने यात्री से भरी बस को फिल्मी स्टाईल में रोककर कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने हाथ देकर बस को रुकवाया। उसमें चढ़कर कट्टा लहराया और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। वारदात शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। बस लवकुश नगर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री मौजूद थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर किए और मौके पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए।https://youtu.be/Gz5NJVYNZn0?si=V-j018yWWSvroXJp
हाथ दिया तो सवारी समझकर बस रोकी ड्राइवर किशोरी कुशवाहा ने कहा- दोनों लुटेरों ने हाथ दिया तो हमने सवारी समझकर बस रोक दी। वे दोनों बस में चढ़ आए। अचानक एक ने कट्टा निकाल लिया। वे गाली-गलौज करते हुए फोन न करने की धमकी देने लगे। आगे की सीट पर बैठी महिलाओं से जेवर और कैश छीन लिया। विरोध करने पर कट्टे से हवाई फायर किए। यात्रियों ने पुलिस को बताया- लुटेरे प्लेटिना बाइक पर आए थे। एक बदमाश ने कट्टा दिखाया जबकि दूसरा हमें धमकाकर जेवर, कैश और मोबाइल छीनने लगा। उसने एक बच्चे से हाथ से 50 रुपए भी छीन लिए। एक महिला यात्री ने रोते हुए कहा- मैं राजनगर जाने के लिए बस में चढ़ी थी। लुटेरों ने मेरा मंगलसूत्र, मेरी बेटी की सोने की चेन और मेरे पास रखे 20 हजार रुपए छीन लिए। रुपए मैंने बेटी के इलाज के लिए रखे थे।