मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
एसडीएम की टीम ने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिर मस्जिदों के लाउडस्पीकर निकलवाए

छतरपुर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश के बाद पूरे मध्य प्रदेश में मंदिर और मस्जिदो में लगे लाउडस्पीकर निकलवाए जा रहे हैं,इसी क्रम में छतरपुर एसडीएम बलवीर रमण के द्वारा छतरपुर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिरो मस्जिदो के लाउडस्पीकर उनकी टीम तहसीलदार और नायब तहसीलदार, पटवारियों के द्वारा निकलवाए गए हैं,इन सभी मंदिर मस्जिदों के लाउडस्पीकर निकलवाने में धर्म गुरुओं का सहयोग भी रहा है,इतना ही नहीं छतरपुर की सिटी कोतवाली में मस्जिद प्रभारी की मीटिंग भी एसडीएम के द्वारा ली गई है।

