मध्यप्रदेश
महंत श्री अर्पितदास जी महाराज, हनुमान गढ़ी, झाँसी से वेद प्रकाश शर्मा, रामदेव दुबे एवं आचार्य बसंत दास ने की सौजन्य भेट

भोपाल। श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्री रामदेव दुबे एवं आचार्य श्री बसंत दास ने ब्रह्मचारी गिरीश जी, महर्षि आश्रम के प्रतिनिधि स्वरुप पूज्य महंत श्री अर्पितदास जी महाराज, हनुमान गढ़ी, झाँसी से भेंट करके उन्हें दिनांक 6 फरवरी 2025, गुरुवार को महर्षि संस्थान द्वारा महर्षि आश्रम, संगमतट, अरैल प्रयागराज में आयोजित परिचर्चा “सनातन धर्म के संरक्षण के लिए धर्मपीठों में परस्पर सामंजस्य की त्वरित आवश्यकता’ में आमंत्रित किया. महाराज जी ने कृपापूर्वक परिचर्चा में सम्मिलित होने की सहमति प्रदान की।